कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव को न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 08:55 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पोस्ट कोड 965 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को विजीलैंस ने सोमवार को फिर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग में विभिन्न पोस्ट कोड के तहत अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 4 को जमानत मिली है, जबकि अन्य न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। इस बारे विजीलैंस के एस.पी. राहुल नाथ ने बताया कि पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को सोमवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 11 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News