Hamirpur: शराब घोटाले के असली किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं : अनुराग

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:19 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व दिल्ली विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक अनुराग सिंह ठाकुर ने करावल नगर व मुस्तफाबाद विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, शराब मंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप पार्टी के कई नेताओं के हाथ दिल्ली शराब घोटाले में रंगे हैं। सीएजी की रिपोर्ट में यह स्पष्ट निष्कर्ष सामने आए हैं कि आप के शराब घोटाले से 2026 करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा हुआ है, नीति के उद्देश्यों के साथ खिलवाड़ हुआ।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल बताएं कि अगर शराब नीति इतनी ही अच्छी थी तो इसे वापस क्यों लिया और यह नीति लाते समय कैबिनेट और उप-राज्यपाल की अनुमति क्यों नहीं ली गई। आज यदि दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का राजस्व हानि हुआ है तो उसके जिम्मेदार केवल अरविंद केजरीवाल हैं। शराब घोटाले के असली किंगपिन भी अरविंद केजरीवाल ही हैं। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जब उप-राज्यपाल ने विधानसभा में सी.ए.जी. रिपोर्ट को पेश करने की बात कही थी तो मुख्यमंत्री आतिशी ने क्यों अब तक इस रिपोर्ट को पेश नहीं किया। शीशमहल से लेकर शराब घोटाले तक, इनके सभी घोटालों एवं भ्रष्टाचार का उल्लेख इस रिपोर्ट में हुआ है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जब जनता वोट देने जाएगी तो एक बार यह विचार अवश्य करेगी कि 11 वर्ष पहले न बड़ा घर लेने, न गाड़ी लेने और न ही सुरक्षा लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने 8 घरों को मिलाकर शीशमहल बनाया है, सबसे बड़ी गाड़ी ली, दो राज्यों की सुरक्षा ली और एक नहीं अनेक घोटाले किए। उन्होंने कहा कि आप के पाप के नेतृत्वकर्त्ता अरविंद केजरीवाल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News