विधायक राजेंद्र राणा से मिलकर जेओए अभ्यर्थियों ने सुनाई पीड़ा, मुख्यमंत्री ने वायदा कर फिर दिखाई रूसवाई

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 08:22 PM (IST)

हमीरपुर: सोमवार को हमीरपुर में पोस्ट कोड-556 के जेओए पदों के रिजैक्टड अभ्यर्थियों ने सुजानपुर के विधायक राजेद्र राणा से मुलाकात की तथा बताया कि इतना समय बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने वन टाइम रिलैक्सेशन उन्हें नहीं दे पाए हैं जबकि इन पदों के पात्र अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि धर्मशाला के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक राजेद्र राणा ने ही उनका मामला प्रश्नकाल के दौरान सरकार के समक्ष उठाया था जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा अभ्यर्थियों को ओटीआर देने की मंशा विधानसभा सत्र के दौरान जाहिर कर जल्द उनसे नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही थी तथा उस समय जेओए पदों के अभ्यर्थियों ने भूखहड़ताल समाप्त कर दी थी। उन्होंने बताया कि ओटीआर मिलने के बाद जेओए के 500 से करीब पदों पर उन्हें नौकरी मिल जाएगी, जिसके लिए लंबे अरसे से लड़ रहे थे। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान यह नहीं बताया गया था कि सरकार से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर डिप्लोमा ही मान्य होगा। अब सारी भर्ती प्रक्रिया को पार करते हुए मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जोकि युवाओं के साथ धोखा है। इस मौके पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि वह व कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है। पहले भी उनका मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया था तथा अब बजट सत्र में दोबारा मामला सरकार के समक्ष रखकर मुख्यमंत्री को उनका वायदा याद दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ अन्याय व धोखा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News