Hamirpur: सुजानपुर में 10 जनवरी को होंगे साक्षात्कार, सिक्योरिटी गार्ड के भरे जाएंगे 100 पद
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:08 PM (IST)
हमीरपुर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती के लिए 10 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे।
दसवीं या बारहवीं पास उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। सभी उम्मीदवारों का चयन स्थायी आधार पर किया जाएगा तथा उन्हें 16,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 10 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे उपरोजगार कार्यालय सुजानपुर में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।