डबल इंजन सरकार ने आम जनमानस को महंगाई की चक्की में पीसने का काम किया : जगजीत ठाकुर

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 09:20 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में रैली निकाली और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता जगजीत ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग सैंकड़ों की संख्या में शामिल हुए। रैली के बाद गांधी चौक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जगजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने आम जनमानस को महंगाई की चक्की में पीस कर रख दिया है। जीवन के लिए जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। सेना में भर्ती होने के सपनों को अग्निवीर भर्ती से चकनाचूर कर दिया है। देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। पढ़े-लिखे नौजवान रोजगार मांग रहे हैं लेकिन सरकार धर्म के आधार पर लोगों को भड़का कर इससे मुद्दे से लोगों का ध्यान दूसरी ओर डायवर्ट कर रही है।

किसान को उसकी फसल का उचित दाम इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि पूरी भंडारण व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में चली गई है। वे किसानों को उनकी फसल औने-पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर कर रही हैं। किसान सरकार से राहत मांग रहे थे, उलटे सरकार ने किसानों के दूध, घी और पनीर जैसे उत्पादों पर टैक्स ठोक दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में सस्ती गैस, सस्ता राशन, सस्ता डीजल-पैट्रोल का सपना दिखाकर सत्ता में आई सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए हमेशा आम आदमी के पक्ष में खड़ी रहने वाली कांग्रेस का समर्थन करें, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली, कर्मचारियों को पुरानी पैंशन, 18 साल पूरे कर चुकी हर महिला को 1,000 रुपए पैंशन देकर प्रदेश के उत्थान के लिए काम करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News