Hamirpur: करियाने की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:07 PM (IST)

बिझड़ी, (सुभाष): बड़सर उपमंडल के मुख्यालय बड़सर या मैहरे में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी इस क्षेत्र में कोई आगजनी की घटना घटती है तो बिझड़ी स्थित अग्निशम केंद्र से यहां गाड़ी पहुंचने में बहुत देर लग जाती है।

बताते चलें कि गत रात्रि बणी पंचायत के सेरी गांव में एक करियाने की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। हालांकि बिझड़ी से अग्निशम विभाग की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान राख हो चुका था।

मैहरे बाजार कमेटी के प्रधान विनोद लखनपाल, बड़सर पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा, बणी पंचायत की प्रधान शैलजा बन्याल, बलयाह पंचायत के प्रधान बलबीर जसवाल तथा व्यापारियों सतीश सोनी, दिनेश कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि बड़सर मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र बिझड़ी की एक शाखा खोली जाए और एक गाड़ी मैहरे में रखी जाए ताकि किसी आपातकाल में यहां के लोगों को लाभ मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News