Hamirpur: 24 को इन गांवों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 04:24 PM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल कक्कड़ के अंतर्गत 33केवी विद्युत उपकेंद्र के उपकरणों की आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 24 अक्तूबर को गांव बजरोल, पलभू, खनौली, भेरडा, कक्कड़, पुरली, उटपुर, भटेड़, ननोट, उहल, कलोह, पौहंज, कढ़ियार, सुराह, परनाली, लगदेवी, जंदड़ू, पानटिक्कर और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News