Hamirpur: कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार का पर्याय बना था मनरेगा : अनुराग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 06:35 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने संसद की कार्यवाही के दौरान मनरेगा के अन्तर्गत निधि के आबंटन पर कहा कि कांग्रेस राज में मनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका था। जबकि सिर्फ कोविड के समय में मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ से ज्यादा मनरेगा योजना में देने का काम किया। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास के लिए बनी योजना मनरेगा कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी थी। पूर्व की यूपीए की सरकार में जो मंत्री इस योजना को लेकर आए थे उनके अपने ही क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत कई घोटाले सामने आए थे। पश्चिम बंगाल में तो पैसे लेकर इस योजना के पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाने का काम किया गया। कहीं ये पश्चिम बंगाल वाला मॉडल इंडी गठबंधन द्वारा शासित किसी अन्य राज्य में तो नहीं चल रहा।