एक ही दिन में व्यक्ति ने बैंक में जमा करवाए 2 हजार रुपए के 1500 नोट

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 05:43 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिले में भी पिछले 8 दिनों में करोड़ों रुपए 2-2 हजार नोट के जमा हो गए हैं। रिजर्व बैंक ने 30 सितम्बर, 2023 के बाद 2 हजार रुपए के नोट का प्रचलन बंद कर देने का ऐलान कर दिया है। रिजर्व बैंक ने लोगों को 30 सितम्बर तक 2-2 हजार रुपए के नोट एक्सचेंज या बैंकों में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हमीरपुर जिला के भारतीय स्टेट बैंक की गांधी चौक की एक शाखा में ही 23 से 29 मई तक 7 करोड़ रुपए से ज्यादा 2-2 हजार रुपए के नोट जमा हो गए हैं। सोमवार को एक ही व्यक्ति ने 30 लाख रुपए, यानि 2-2 हजार रुपए के 1500 नोट जमा करवाए हैं। इस बारे में बैंक मैनेजर दिवेंद्र कुमार का कहना है कि 2-2 हजार रुपए के जितने मर्जी नोट बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं। इसमें कोई रोक टोक नहीं है। उन्होंने बताया कि एक दिन में एक व्यक्ति सिर्फ 8 नोट ही एक्सचेंज करवा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News