बी.टैक. में प्रवेश के लिए 11 से होगी काऊंसलिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 07:50 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी.टैक. डायरैक्ट एंट्री में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया का शैड्यूल जारी किया है। पहले चरण की काऊंसलिंग 11 अगस्त से शुरू होगी। तकनीकी वि.वि. के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। बी.टैक. डायरैक्ट एंट्री प्रवेश प्रक्रिया की काऊंसलिंग सामान्य प्रवेश परीक्षा कॉमन एंट्रैंस टैस्ट के आधार पर होगी। सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर बी.टैक.डायरैक्ट एंट्री की कुल सीटों की 50 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी, जबकि जे.ई.ई. के आधार पर भरी जाने वाली 50 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग का शैड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित डिटेल तकनीकी वि.वि. की वैबसाइट पर देख सकते हैं। सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर खेल, बैकवर्ड एरिया और डिफैंस कोटे में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 अगस्त को तकनीकी वि.वि. परिसर दड़ूही में आना होगा। 11 और 12 अगस्त को विभिन्न आरक्षित श्रेणियों की काऊंसलिंग प्रक्रिया होगी। 13 अगस्त को सामान्य वर्ग और ऑल इंडिया कोटा के तहत सीटें लेने वालों की काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News