कड़ाके की ठंड की चपेट में सिरमौर, हरिपुरधार क्षेत्र में आधा फुट के करीब बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 03:09 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। हरिपुरधार क्षेत्र की अगर बात करें तो यहां अभी तक 3 से 4 इंच बर्फबारी हो चुकी है। बर्फबारी के कारण समूचा इलाका एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है। बर्फबारी के कारण क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हो रहा है। बर्फबारी के कारण जहां कुछ सड़के यातायात के लिए प्रभावित हुई है वहीं जिन सड़कों पर वाहन चल रहे हैं। वहां सड़के फिसलन भरी हो गई है जिससे सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है। लोगों का कहना है किबर्फबारी के कारण यातायात ,बिजली व पेयजल सेवाएं बाधित हो रही है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि इस इलाके को अभी तक अपना बॉन्ड एरिया घोषित नहीं किया गया है आलम यह है कि लोगों को यहां वो सुविधाएं नहीं मिल पाती है जो मिलनी चाहिए थी। लोगों की माने तो बर्फबारी के दौरान यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां पर्यटकों के लिए ऐसे समय में कोई सुविधाएं मौजूद नहीं रहती है। स्थानीय लोगों ने हरिपुरधार बाजार में बर्फबारी केे बीच घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए व्यवस्था करने की मांग की है लोगों का कहना है कि भारी बर्फबारी के बीच यह पशु ठंड की मार झेल रहे हैं। लिहाजा इस दिशा में कोई कदम उठाया जाना चाहिए। गौर हो कि खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। मौसम का सितम यूं ही बरकरार रहा तो लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News