कुफरी में मौसम हुआ बेईमान, भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 05:57 PM (IST)

कुफरी (ब्यूरो): पर्यटन केंद्र कुफरी व आसपास के इलाकों में बुधवार दोपहर बाद मौसम के मिजाज बिगडऩे के कारण भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण सेब, चेरी व अन्य फलों के पौधों को नुक्सान हुआ है। अभी पौधों में पत्तियों के साथ-साथ फ्लावरिंग भी शुरू हो रही थी कि अचानक आई ओलों की बरसात उन पर भारी पड़ गई, जिससे बागवानों की चिंताएं भी काफी बढ़ गई हैं तथा बागवानों की साल भर की मेहनत में पानी फिर गया है।

ओलावृष्टि ने चिंता में डाले बागवान

कुफरी, छराबड़ा व आसपास के सभी इलाके ओले गिरने से सफेद नजर आ रहे थे। एनएच-5 सहित अन्य संपर्क मार्गों पर ओले गिरने से सड़क सफेद दिख रही थी। खेत भी सफेद दिख रहे थे। बागवान जहां इन दिनों कोरोना के खौफ से परेशान थे दूसरी ओर ओलावृष्टि ने उन्हें चिंता में डाल दिया है। क्षेत्र में ओलावृष्टि का यह पहला झटका है। इससे पहले मौसम ठीक चल रहा था और अच्छी धूप भी खिल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News