गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर की FB Chat Viral होने के बाद मची खलबली, जानिए पूरा मामला (Video)
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 04:56 PM (IST)
बद्दी (आदित्य): नालागढ़ के जाने-माने गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर की फेसबुक चैट वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। बता दें कि फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें नालागढ़ के एक अस्पताल के एमडी द्वारा किसी लड़की को नौकरी के बदले अश्लील मैसेज भेजे गए। जिसमें पीड़ित द्वारा प्रशासन से न्याय की मांग उठाई गई है।
बताया जा रहा है कि जब इस बारे अस्पताल के एमडी से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी आईडी हैक कर ली है और उसके बाद यह मैसेज भेजे गए हैं। साथ ही एमडी द्वारा नालागढ़ थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी गई है। नालागढ़ पुलिस से भी इस बारे में बात की गई है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत उन्हें पहले ही मिल चुकी है और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।