पूर्व परिवहन मंत्री ने दी मैराथन दौड़ को हरी झंडी, BJP पर जमकर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:01 PM (IST)

नगरोटा बगवां: पूर्व परिवहन मंत्री जी.एस. बाली नें मंगलवार को ओ.बी.सी. भवन में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौड़ में क्षेत्र के करीब 70 युवकों नें भाग लिया। ओ.बी.सी. से ठारू तक 2 किलोमीटर लम्बी इस दौड़ में मलां का नवेन्दु प्रथम जबकि सेना भर्ती कोचिंग सैंटर लूहना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कमलजीत व आईजन द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुवीर सिंह बाली ने दौड़ में प्रथम रहे नवेन्दु को 1500, द्वितीय स्थान पर रहे कमलजीत को 1000 तथा तीसरे स्थान पर रहे आईजन को 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया। इस अवसर पर पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पानें में पूरी तरह नाकाम रही है जिस कारण आम जनता परेशान है।


भाजपा सरकार ने बंद करवाया बेरोजगारी भत्ता
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंच गया है तथा प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल रही है। पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय बेरोजगारों को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिलाया था,जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद करके बेरोजगरों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तैयार हो रही बिजली व सीमैंट हिमाचली लोगों को जहां महंगे दाम पर दिए जा रहे है वहीं पजाब में सस्ते मिल रहे हैं।


नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या गम्भीर होती जा रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी मान सिंह, प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव गोल्डी चौधरी, सुमित खन्ना, सुरजीत भरमौरी, विनोद चिन्टा, सुनील शर्मा, मधु शर्मा व चेतना कुमारी आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News