बढ़ने लगी गर्मी, 32 डिग्री पहुंचा तापमान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 03:18 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू घाटी में मौसम ने तेवर बदल लिए हैं और जिला अब गर्मी से तपने लगा है। सोमवार को जिला मुख्यालय कुल्लू 32 डिग्री सैल्सियस पर तप गया जबकि यहां के अन्य निचले क्षेत्रों में भी गर्मी महसूस की गई। दूसरी तरफ पर्यटन नगरी मनाली में अभी भी कुछ ठंडक का अहसास है, जहां सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस तक रहा। कुल्लू में सोमवार सुबह से ही सूरज अपना रंग दिखाने लगा था जो दिन चढ़ते-चढ़ते और तेज हो गया। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो कुल्लू में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस रहा जबकि रात को 29 डिग्री न्यूनतम तापमान की संभावना व्यक्त की गई है।

यहां ऐसी ही गर्मी भुंतर की तरफ  भी रही जबकि जिला के आनी व बंजार ब्लॉक में पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते मौसम कुछ ठंडा रहा। मौसम विभाग के अनुसार मनाली में दिन को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और रात को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सैल्सियस तक रहने की संभावना है। मंगलवार को भी गर्मी के हालात ऐसे ही रहेंगे, जिससे कुल्लू में अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढऩे की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को कहीं-कहीं बादल भी छाए रहेंगे, जिससे उमस बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News