गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान में सजा महान कीर्तन दरबार, याद किए गए गुरु गोबिंद के 4 साहेबजादे(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 02:18 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन स्तिथ ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशेमश अस्थान साहिब मे गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के चार साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया। इस मौके पर पिछले तीन दिनों से चल रहे अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई। अखण्ड पाठ की समाप्ति पर गुरुद्वारा परिसर में महान कीर्तन दरबार आयोजित हुआ। जिसमें बाहरी राज्यों से पहुंचे रागी जत्थों समेत कथा वाचकों ने गुरु इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह महाराज जी के चार साहेबजादे एवं उनका पूरा परिवार देश कोम की रक्षा करते हुए शहीद हुआ था।
PunjabKesari

आज गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के चार साहिबजादों ओर उनकी माता जी माता गुजरी जी का शहीदी दिवस गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में मनाया जा रहा हैं। गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के साहिबजादों की शहीदी को याद करते हुए उन्होंने कहा की छोटी छोटी उम्र में ही उन्होंने अपने देश कोम के लिए शहीद होकर एक मिसाल कायम की हैं। इस अवसर पर भारी संख्या में संगतों ने गुरु ग्रन्थ साहिब महाराज जी के समक्ष शीश नवाया यहां पहुंचने वाली संगत ओं के लिए चाय पान की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News