विश्व की दूसरी सबसे ऊंची स्की स्लोप में शामिल होगी ग्रांफू ढलान

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 11:36 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): चीन के लीजिआंग और शांगरी ला स्की स्लोप के बाद रोहतांग के ग्रांफू की स्की ढलान विश्व की दूसरी सबसे ऊंची स्की स्लोप में शामिल होगी। ग्रांफू  स्की स्लोप में पहली बार 26 से 28 मार्च तक राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। लाहौल-स्पीति प्रशासन व हि.प्र. विंटर गेम्स एसोसिएशन राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियनशिप तैयारी में जुट गए हैं। इस प्रतियोगिता में 7 राज्यों सहित आर्मी और आईटीबीपी के खिलाड़ी भाग लेंगे। चीन के लीजिआंग और शांगरी ला स्की स्लोप की ऊंचाई 13 से 14 हजार फुट के बीच है जबकि ग्रांफू स्की स्लोप की ऊंचाई 11000 से 12000 फुट ऊंची है जोकि पूरे भारत, यूरोप और अमरीका में सबसे अधिक ऊंचा स्लोप है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने को सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि विश्व की दूसरी सबसे ऊंची ग्रांफू की स्की ढलान को विकसित किया जाएगा। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रूप चंद नेगी ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच देने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने कहा कि सभी पदाधिकारी नैशनल चैम्पियनशिप को सफल बनाने में जुट गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली का उन्हें हर सहयोग मिल रहा है। 26 से 28 मार्च तक लाहौल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीमें 25 मार्च को मनाली पहुंच जाएंगी।                      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News