तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित : प्रो. बंसल

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 10:03 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने दड़ूही परिसर में चली रही बीटैक की परीक्षा के चलते परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। प्रो. बंसल ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशों के चलते अब स्नातक स्तर के विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं तय परीक्षा तिथियों के अनुसार जारी रहेंगी। अब बची हुई परीक्षाओं के आयोजन का फैसला प्रदेश सरकार के अगले आदेशों और कोरोना महामारी के हालात को देखकर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित शिक्षण संस्थानों के परीक्षा केंद्रों में कोविड महामारी के दौरान आयोजित परीक्षाएं तय नियमों के मुताबिक ली जा रही हैं ताकि कोई भी परीक्षार्थी कोरोना के संक्रमण में न आ जाए। कुलपति ने कहा कि जिन विषयों की परीक्षा खत्म हो गई है, उनका परिणाम तय समय में ही निकाला जाएगा। बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू हुई थीं, जो 30 अप्रैल को समाप्त होनी थीं। इस दौरान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनुपम कुमार और अधिष्ठाता फार्मेसी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News