जाली पार्टनरशिप डीड तैयार कर हड़प लिया मुनाफा, 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 07:45 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में जाली पार्टनरशिप डीड तैयार कर मुनाफा हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शातिराना अंदाज में सांझा पत्र विलेख के साथ उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए, जिसकी रिजॉर्ट के मालिक को भनक तक नहीं लगी। जब मालिक को पता चला तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रिजॉर्ट के मालिक अश्विनी कुमार गोयल निवासी माजरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह दिल्ली में रहते हैं और विजेश गोयल और नीरज गोयल उनके रिजॉर्ट की देखरेख और लेन-देन का काम करते हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार विजेश गोयल, नीरज गोयल, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार सरीन, विजय गुप्ता, रजनी गुप्ता और निखिल सरीन ने मिलकर एक फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार की। आरोपियों ने इसमें अश्विनी गोयल के जाली हस्ताक्षर भी कर दिए। उसके बाद रिजॉर्ट का सारा मुनाफा खुद के नाम करने लगे। इस बारे पता चलने पर इसकी शिकायत पुलिस में की गई। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News