राज्यपाल ने ऊना में विभागाधिकारियों की बैठक ली, विकास कार्यों का लिया फीडबैक

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 01:21 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ऊना जिला के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला के प्रशासनिक और विभिन्न विभागों अधिकारियों ने महामहिम को जिला में चल रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया। वहीं राज्यपाल ने अधिकारियों को जनता से जुड़े काम तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आम लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान राज्यपाल ने जिला में चल रहे कोविड वैक्सीन अभियान पर संतोष व्यक्त किया और 99 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने ऊना जिला के प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन डीआरडीए सभागार में सभी विभागों के अधिकारीयों संग बैठक की। इस दौरान डीसी राघव शर्मा, एसपी अर्जितसेन ठाकुर, एडीसी अमित शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान महामहिम राज्यपाल ने जिला ऊना में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया और विकासात्मक योजनाओं को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। महामहिम ने अधिकारियों से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने जिला ऊना में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की पीठ थपथपाई। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि जिला ऊना में बहुत से विकास कार्य चल रहे है जिससे जिला ऊना विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है उन्होंने कहा कि अधिकारी भी इन योजनाओ पर अच्छे से काम कर रहे है। राज्यपाल ने जिला ऊना में जल्द ही कोविड वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद जताई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News