दिल्ली में प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मिले राज्यपाल, प्रदेश में आपदा से हुए नुक्सान की दी जानकारी
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 09:05 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है। उन्होंने दोनों नेताओं को हिमाचल प्रदेश में आपदा कारण हुए नुक्सान की विस्तृत जानकारी दी तथा केंद्र सरकार का आपदा के समय तुरंत मदद उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया। राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके वस्तुस्थिति का जायजा लिया है। वह प्रभावित परिवारों से भी मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार आपदा की घड़ी में राज्य के साथ खड़ी है। इसी कारण वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए मौसम अनुकूल होते ही केंद्रीय टीम को प्रदेश के दौरे पर भेजा है।
सरकार को मिली 5.50 करोड़ की वित्तीय मदद
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मुलाकात के बाढ़ पीड़ितों को वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने का सिलसिला जारी है। इसके तहत शुक्रवार को आपदा राहत कोष के लिए लगभग 5.50 करोड़ रुपए के चैक भेंट किए गए। एडी हाईड्रो पावर लिमिटेड और मलाणा पावर कंपनी प्रबंधन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए के चैक भेंट किए। इसके अतिरिक्त विश्व जागृति मिशन हिमाचल प्रदेश ने 10 लाख रुपए, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके खोसला ने 11 लाख रुपए, राजस्व अधिकारी संघ ने 5 लाख रुपए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 2,10,959 रुपए, हमीरपुर जिला के गलोड़ निवासी पुरुषोत्तम दास ने 2.11 लाख रुपए, पीसी वर्मा के नेतृत्व में नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने 1.51 लाख रुपए, नादौन निवासी ज्ञान चंद ने 2 लाख रुपए, जामा मस्जिद मुस्लिम कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने 1.15 लाख रुपए, सैंट बीड्स महाविद्यालय की शिमला प्रधानाचार्य मौली अब्राहम और मंडी सुकेत ट्रक ऑप्रेटर एसोसिएशन ने 1-1 लाख रुपए का योगदान दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here