हिमाचल के सर्वांगीण विकास में योगदान करना मेरी पहली प्राथमिकता : राज्यपाल

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 07:14 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए हिमाचल के सर्वांगीण विकास में योगदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सतापक्ष व विपक्ष में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा और वे सबको साथ लेकर चलेंगे।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूक अभियान, बेटी बचाओ अभियान, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण अभियान से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में हिमाचल के राज्यपाल रहे आचार्य देवव्रत ने जो जनहित के अभियान प्रदेश में चलाएं हैं, उनका अध्ययन करने के बाद वे उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News