Shimla: सरकारें आती-जाती रहेंगी लेकिन तंत्र अपना काम करता रहेगा : पठानिया

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 04:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहेंगी लेकिन तंत्र अपना काम करता रहेगा और उसी तंत्र को हमें मजबूत करना है। हमें अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना होगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए। यह बात उन्होंने सोमवार को बिहार विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के आरम्भ होने से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी की स्थायी समिति की बैठक में कही।

कुलदीप सिंह पठानिया इस समिति के स्थायी सदस्य हैं। बैठक में उन्होंने समिति के आगामी कार्यक्रमों तथा क्रिया-क्लापों पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पठानिया ने कहा कि पीठासीन अधिकारी सम्मेलन एक ऐसा सांझा मंच है, जहां हम सभी राज्य के प्रतिनिधि एक स्वर में देश को संगठित करने तथा विचारों की एकरूपता बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी राज्य का नागरिक होने से पहले हम भारतीय हैं। यदि लोकतंत्र तथा संसदीय प्रणाली मजबूत होगी तो देश भी अपने आप मजबूत होगा। बैठक आरम्भ होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News