पैराग्लाइर पायलटों को SIB Course करवाएगी सरकार, जानिए कितने करोड़ होंगे खर्च

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 05:53 PM (IST)

बैजनाथ (गौरव सूद): पैराग्लाइडिंग को सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार 2 करोड़ की राशि खर्च करके पायलटों को एसआईवी कोर्स करवाएगी। यह कोर्स प्रदेश में दूसरी पैराग्लाइडिंग साइट बिलासपुर में होगा। यह बात प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ सदस्य सतीश अबरोल ने पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के तहत पूरे प्रदेश के पायलटों को क्रमवार यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पायलटों को किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने में सक्षम बनाने का प्रशिक्षण होगा, जिससे वे खुद के साथ-साथ अपने साथ उड़ान भरने वाले पर्यटकों को भी हादसों से बचाने में सक्षम हो सकेंगे।

उन्होंने इस बात को लेकर मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का भी आभार जताया कि जिन्होंने पायलटों की मांग पर बैठक का आयोजन कर सभी पक्षों को सुना व एयरो स्पोर्ट्स के लिए बनाए नए व पुराने कानूनों की समीक्षा की। अब जहां हमारे कानून विश्व स्तरीय होंगे, वहीं पायलटों को आने वाली मुश्किलें भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि पायलटों की ली जाने वाली फीस भी कम करने से पायलटों को इस करोना काल में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री के आश्वासन से एचपी एयरो स्पोट्र्स एसोसिएशन को भी पुनर्गठित करके प्रदेश से नए सदस्यों को इसमें जोड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News