बागवानों को सरकार देगी बड़ी राहत, 20 किलो की स्टैंडर्ड पैकिंग में बिकेगा सेब

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 03:36 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश के सेब बागवानाें को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार बड़ी राहत देने वाली है। सत्र के दौरान सरकार हिमाचल प्रदेश कृषि उपज विपणन (संवर्द्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2019 में यूनिवर्सल कार्टन को शामिल किया जा रहा है। ये बिल मॉनसून सत्र में पारित नही हो पाया था। अब इस बिल में यूनिवर्सल कार्टन को जोड़कर पास किया जाएगा। विधानसभा से इस बिल काे मंजूरी मिलने के बाद इसे कानूनी रुप दिया जाएगा।
PunjabKesari

यदि ये बिल पास हो जाता है तो अगले सेब सीजन में सेब 20 किलाे की स्टैंडर्ड पैकिंग में बिकेगा। इसके बाद सेब 20 किलाे की अधिक की पैकिंग में नहीं बेचा जाएगा। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बिल के पास हाेने के बाद टेलीस्कोपी कार्टन पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। काेई की बागवान या आढ़ती टेलीस्कोपी कार्टन में सेब बेचते हुए पकडा जाता है ताे सरकार उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी। अगले सेब सीजन में यूनिवर्सल कार्टन में सेब बेचने का निर्णय लिया है। जिसको इसी शीतकालीन सत्र में लाने को लेकर तैयारियां चल रही है। बागवानी मंत्री ने बताया कि 26 नवंबर को भी इसके लिए बैठक रखी गई जिसमें बागवानी और कृषि विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News