ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करे सरकार : HGTU

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 11:30 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को फ्रंटलाइन वॉरियर घोषित करने की सरकार से मांग की है। राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान तथा राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल व प्रैस सचिव संजय चौधरी के मुताबिक राज्य भर के विभिन्न कैडर के अध्यापकों की ड्यूटियां सीमांत वैरियर, अस्पताल के कॉल सैंटर तथा वैक्सिनेशन सैंटर में लग रही हैं जोकि कोविड फैलाव के लिए अति संवेदनशील जगह है।

उन्होंने कहा कि अधिकतर अध्यापक ऐसे हैं जिनकी आयु अभी 45 वर्ष से कम है तथा उनकी वैक्सिनेशन भी नहीं हुई है। एक तो यथाशीघ्र शिक्षकों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाए, वहीं उनको प्रथम पंक्ति कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर संबंधित शिक्षक या उनके परिजनों को उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षकों को पीपीई किट, ग्लव्ज, सामान्य प्रशिक्षण, मास्क व सैनिटाइजर मौके पर उपलब्ध करवाए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News