किराया वृद्धि कर सरकार आम जनता पर न डाले बोझ : शिवसेना

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 06:52 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : शिवसेना की गुम्मर में बैठक कार्यकारणी अध्यक्ष रंजीत धीमान व प्रदेश चेयरमैन सुनीता नाग की अध्यक्षता में हुई और सभी कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर आवाज बुलंद की। शिवसेना पंजाब हिमाचल  कार्यकारिणी बैठक गुम्मर में  सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए हुई। बैठक में कुछ ज्वलंत विषयों पर चर्चा हुई जिसमें प्रदेश में हर एक पंचायत में बीपीएल सूची से उन परिवारों को बाहर किया जा रहा है जो कि मनरेगा में 20 दिन की दिहाड़ी नहीं लगा रहे हैं। ऐसे कुछ परिवार हैं जो दिहाड़ी लगाने की काबिल नहीं है अपनी बीमारी की वजह से उन परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर निकाला जा रहा है। इसलिए सरकार कोरोना काल में ऐसा न करे ताकि किसी को भूखा न रहना पड़े। जबकि हर पंचायत में बीपीएल सूची में ऐसे परिवार भी हैं जो 20 दिन की दिहाड़ी नही लगाते हैं इसलिए भेदभाव न किया जाए और गरीब, लाचार व बीमार को भी बीपीएल सूची में जोड़ा जाए। 

इसके अलावा कोरोना काल में बसों के किराए 25 फीसदी बढ़ा दिए गए जो कि सरकार का गलत फैसला है। इस फैसले से गरीब व मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। कोरोना के कारण बहुत से परिवार ऐसे हैं जो प्राइवेट नौकरी करते थे उनकी नौकरी छूट गयी है और वे सभी परिवार बेरोजगार हो चुके हैं। सरकार ऐसे बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाये और उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचाए। कार्यकारिणी बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आने वाले पंचायत चुनावों में शिवसेना कार्यकर्ता लोगों के बीच जाएं, तैयारी करें और पंचायत चुनावों में हिस्सा लें और हर गरीब, मजबूर व लाचार का ध्यान रखें। इस मौके पर बैठक में प्रदेश चेयरमैन सुनता नाग, प्रभारी ऊना सीमा गोस्वामी, अध्यक्ष ऊना अच्छर सिंह, महिला अध्यक्षा ऊना पूजा, कांगड़ा अध्यक्ष दिनेश गोस्वामी, उपाध्यक्ष अनिल चौहान ज्वालामुखी मीडिया प्रभारी आरती, ज्वालामुखी प्रभारी मुकेश,  जिला हमीरपुर अध्यक्ष वरुण,  ब्लॉक देहरा महिला मोर्चा अध्यक्ष लता, उपाध्यक्ष रीता, कोषाध्यक्ष बरसाली, सचिव सुषमा, महामंत्री गीता, युवा मोर्चा ब्लॉक देहरा अध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष राहुल, जिला कांगड़ा महासचिव विवेक,  डॉक्टर यशपाल, अनन्या, जमाल दीन उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News