निजी स्कूलों को स्पष्ट नोटिफिकेशन जारी करे सरकार: बाली

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 07:25 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पूर्व परिवहन एवं खाद्य मंत्री जी.एस. बाली ने शुक्रवार को प्रैस ब्यान में सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये से आज निजी स्कूलों के प्रंबधक व अभिभावकों में अजसमंजस के हालात बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हुए और आर्थिक मंदी में आए। सरकार फीस को लेकर आज कुछ तो कल कुछ कई प्रकार के बयान देती रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावक कहते हैं कि जब बच्चे स्कूल नहीं गए तो फीस व अन्य फंड क्यों। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर निजी स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उनके खर्चे पूरे करने के लिए उनके पास फंड नहीं है, इसलिए सरकार दोनों की बात सुनकर कोई क्लीयर नोटिफिकेशन निकालकर इस समस्या का हल निकाले, ताकि लोग सड़कों पर न आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Related News