प्रदेश के चालकों-परिचालकों को कोविड-19 इंश्योरेंस में कवर करे सरकार : राणा

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 04:51 PM (IST)

हमीरपुर : राज्य कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि लॉकडाउन खोलने के बाद अब सामाजिक सिस्टम अपने ढर्रे पर दौड़ने की शुरुआत करने जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के सरकारी, गैर-सरकारी, चालक-परिचालकों की सामाजिक सुरक्षा के बारे में सरकार को गंभीरता से सोचना होगा। समाज को निरंतर सेवा देने वाले इस सिस्टम में से अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 महामारी से संक्रमित होता है, जिसकी संभावना व आशंका काफी प्रबल है तो इन लोगों का पारिवारिक जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त, पस्त हो जाएगा। क्योंकि अधिकांश परिवारों का सारा दारोमदार इन चालकों व परिचालकों पर आधारित है। क्योंकि यह वर्ग अब निरंतर अपने-अपने सिस्टम से सवारियां ढोने के काम में लगेगा, ऐसे में इन लोगों को सामाजिक सुरक्षा चक्र में लाते हुए सरकार इस वर्ग को मेडिकल क्षेत्र में सेवाएं देने वाले वर्ग के समकक्ष कोविड-19 इंश्योरेंस के तहत कवर करे। 

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जब तक प्रदेश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है तब तक समाज को अपने-अपने गंतव्य तक लाने और पहुंचाने का अहम काम करने वाले इस वर्ग को कोविड-19 महामारी इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाना जरूरी है, ताकि आम साधारण वर्ग से संबंध रखने वाले इस वर्ग में सामाजिक सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र सरकारी हो या गैर सरकारी ट्रक, टैक्सी या भारी वाहनों को चलाने वाले चालकों व उनके हेल्परों को भी इस इंश्योरेंस में कवर देना जरूरी है, क्योंकि प्रदेश की एक बड़ी आबादी से निकल कर आ रहा यह वर्ग समाज को अहम सेवा दे रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News