शिमला घूमने आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी, अब वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का उठा सकेंगे लुत्फ

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:20 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी के नाम से प्रसिद्ध शिमला सैलानियों का स्वर्ग है। ये खूबसूरत जगह यहां आने वाले सैलानियोंको प्राकृतिक नजारों से लेकर एडवेंचर गेम्स आदि सब प्रदान करता है। इस बार यहां अब उनको अब घूमने के साथ-साथ बर्ड वाचिंग और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का लुत्फ उठाने को मिलेगा। बता दें कि ये पहल टूरिज्म इंडस्ट्री स्टैक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से शिमला में सैलानियों को ज्यादा समय तक रोकने के लिए की गई है। एसोसिएशन ने बर्ड वाचर, नेचर लवर्स, वाइल्ड लाइफ और नेचर फोटोग्राफी प्रेमियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक दल को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया है।
PunjabKesari

इस 4 सदस्यी दल में एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट (रूरल टूरिज्म चैप्टर) प्रताप सिंह चौहान, रोहित सिंह नयाल जो कि बर्ड वाचर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के साथ ही हिमालयन बर्डिंग टूअर्स उत्तराखंड के फाउंडर भी हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को कम से कम 350 से अधिक पक्षियों और 15 से भी अधिक प्रजातियों को निहारने के साथ ही अपने कैमरे में कैद करने का सुनहरा मौका मिलेगा। ये दल शिमला के आस पास शोघी, धामी, घनाहटी, ढली कैचमेंट एरिया, चायल और नारकंडा क्षेत्र के अलावा पिन वैली तक का भ्रमण कर बिर्डिंग ट्रायल्स को चिन्हित करेंगे, ताकि टूरिस्टों को एक अलग प्रकार का अनुभव करने का मौका मिल सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News