Mandi: मुख्यमंत्री झूठ बोलकर खुद को तसल्ली दे सकते हैं प्रदेश को नहीं : जयराम
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 10:36 PM (IST)
गोहर (ख्यालीराम): पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने आला नेताओं से लेकर छोटे नेताओं के भाषण और कांग्रेस का गारंटी पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री यह जान गए होंगे कि उन्होंने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। अब उन्हें अपनी कथनी और करनी का अंतर समझ में आ जाना चाहिए। उन्हें यह भी समझ में आ जाना चाहिए कि झूठ बोलकर खुद को तसल्ली दी जा सकती है, पूरे प्रदेश को नहीं। थुनाग में सराज दीप उत्सव के समापन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की जहां-जहां सरकारें हैं, उन प्रदेशों के हालात आज बहुत बुरे हैं। कई कांग्रेस शासित राज्यों ने तो स्पष्ट कह दिया कि हमसे यह नहीं हो पाएगा लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी भी हार नहीं मान रहे हैं और वे झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं कि हमने सब कर दिया।
अब सवाल यह है कि आपने सब कर दिया तो लोगों को मिला क्यों नहीं? जो आपने किया वह किस के लिए किया? जयराम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट लेने के लिए 18 से 59 साल की सभी 22 लाख महिलाओं को आपने 1500 रुपए हर महीने देने का वायदा किया था और इस साल लोकसभा चुनाव के समय आचार संहिता लगने के समय 25 हजार महिलाओं को एक किस्त देकर कहते हैं कि गारंटी पूरी कर दी। क्या उन महिलाओं को उसके बाद भी हर महीने पैसे मिल रहे हैं? जवाब है नहीं मिल रहे हैं। तो कहां से आपकी गारंटी पूरी हुई? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झूठ बोलकर मुख्यमंत्री खुद को सांत्वना देना चाहते हैं तो दें लेकिन सत्य यही है कि सत्ता हासिल करने के लिए उन्होंने मातृशक्ति की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।