बर्फबारी में 100 देवलुओं के साथ 90 किलोमीटर का सफर तय कर गांव पहुंचे देवता

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 08:55 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): देवभूमि हिमाचल में बारिश हो या बर्फबारी लोगों में अपने देवी-देवताओं को अपने घर मेहमाननवाजी के लिए बुलाने का उत्साह कम नहीं होता। इसका उदाहरण गोहर के बस्सी गांव में देखने को मिला जब भारी बर्फबारी के बीच सराज घाटी के बड़ा देव विष्णु मतलोडा 90 किलोमीटर चलकर भाटकीधार से गोहर देवी सरस्वती के रथ के साथ पहुंचे।
PunjabKesari, Dev Vishnu Matloda Image

बता दें कि जंगल के रास्ते देव मतलोडा के साथ करीब 100 देवलु बस्सी पहुंचे। बस्सी में बर्फबारी के बीच सैंकड़ों देवलुओं का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। देव विष्णु अपने देवलुओं के साथ इसी रास्ते से वापस भी लौटेंगे। देवता के पुजारी पुष्प राज ने बताया कि बारिश हो या बर्फबारी उन्हें मेहमाननवाजी के लिए जाना ही पड़ता है।
PunjabKesari, Priest Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News