भगवान ने दिया दूसरा जीवन, अब पूरा ध्यान विवेकानंद न्यास के कार्यों पर: शांता

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 06:25 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं विवेकानंद चिकित्सा न्यास के अध्यक्ष शांता कुमार ने कहा कि वह राजनीति से हटकर पूरी तरह से अपना ध्यान विवेकानंद न्यास के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने पर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोग से स्वस्थ होना उनके लिए दूसरे जन्म के समान है। शांता कुमार ने कहा कि जयप्रकाश सेवा संस्थान जिस के सहयोग से विवेकानंद चिकित्सा संस्थान संचालित किया जा रहा है, के अध्यक्ष मनोज गौड़ के साथ उन्होंने विवेकानंद चिकित्सा संस्थान में हृदय रोग उपचार की सुविधा आरंभ करने की चर्चा की तथा मनोज गौड़ ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए पालमपुर पहुंचकर उनके साथ इस विषय में गंभीरता से विचार विमर्श किया है। उन्होंने बताया कि निर्णय लिया गया कि 6 माह की अवधि के अंदर विवेकानंद चिकित्सा संस्थान में हृदय रोग उपचार के लिए कैथ लैब आरंभ कर दी जाएगी। जिसके अंतर्गत रोगियों को एंजियोप्लास्टी तथा एंजियोग्राफी की सुविधा के लिए दूसरे स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा व विवेकानंद चिकित्सा संस्थान में ही उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज को भी अति शीघ्र आरंभ किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News