ऊना के जनकौर में सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 05:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना से संतोषगढ़ रोड पर स्थित गांव जनकौर में सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मंगलवार रात्रि बबीता पुत्री पवन कुमार को जब सांप ने काटा तो उसे उपचार के लिए पहले ऊना अस्पताल और उसके बाद आगामी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया। चंडीगढ़ ले जाते समय युवती की रास्ते में मौत हो गई। मृतका का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जनकौर निवासी पवन कुमार के घर में पहले भी सांप निकलने का मामला सामने आया था। इसको लेकर स्नेक कैचर जितेन्द्र कुमार (बल्लू) को घर में बुलाया गया। इस दौरान बैडबॉक्स में एक खतरनाक कोबरा पाया गया। स्नेक कैचर ने इसे काफी मुश्किल से बैडबाॅक्स से निकाला। तब जाकर घर के बाकी सदस्यों की जान में जान आई लेकिन घर में काफी सामान होने की वजह से सांप नहीं निकाला जा सका था।
जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने घर के सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे इस घर में तब तक न रहें जब तक कि इसकी मुरम्मत नहीं हो जाती और घर के आसपास बने होल बंद नहीं होते। कई बार उनसे आग्रह किया कि वे कहीं और शिफ्ट हो जाएं और घर की पूरी तरह से मुरम्मत के बाद ही इसमें जाएं। उनकी इस चेतावनी को नजरअंदाज किया और यह बड़ी घटना घटित हुई।
आज काफी लोगों की मौजूदगी में घर का सामान निकाला गया तो एक बड़े कोबरे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। जनकौर के पवन कुमार अपने बच्चों के साथ जर्जर हालत के मकान में रहते हैं। पवन खुद ही बच्चों की देखभाल करते हैं और बैल्डिंग का कार्य कर अपने घर का गुजारा चलाते हैं। उनकी बड़ी बेटी बबीता ही घर का सारा कार्य संभालती थी और अपने छोटे भाई-बहनों का भी ध्यान रखती थी। पहले ही आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे परिवार पर एक और दुखों का पहाड़ टूटा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here