सिरमौर में भूस्खलन की जद आए पहाड़ों का भू -वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 03:53 PM (IST)

नाहन (दलीप) : आए दिनों भारी बरसात के बाद जिला सिरमौर में पहाड़ दरक रहे हैं। काफी क्षेत्रों में जहां भूस्खलन की चपेट में नेशनल हाईवे समेत संपर्क मार्ग आ रहे हैं, तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ दरकने के बाद रिहायशी मकान भी खतरे की जद में है। जिसको लेकर आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ से भू वैज्ञानिकों की पहुंची टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।  लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन वीके अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर के कई क्षेत्रों में पहाड़ दरकने के चलते नेशनल हाईवे समेत संपर्क मार्गों एवं रिहायशी मकानों को खतरा बना है। उन्होंने बताया कि कई बार डंगे लगाने और फीलिंग करने के बावजूद भी लगातार खतरा बना था बार बार समस्या आने के चलते डीसी सिरमौर से भू वैज्ञानिकों को बुलाने और क्षेत्र का दौरा करने का निरीक्षण करने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि डीसी सिरमौर के आग्रह पर आज भू वैज्ञानिकों की एक टीम जिला सिरमौर के दौरे पर हैं। आज जिला मुख्यालय नाहन के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया गया हैं, ताकि भविष्य में इसका स्थाई समाधान किया जा सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News