इंदौरा के भदरोआ में गैस सिलैंडर ब्लास्ट, मकान जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 09:35 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): कांगड़ा जिले के उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत भदरोआ के वार्ड नंबर-4 में मंगलवार देर शाम एक बुजुर्ग महिला का आशियाना एलपीजी सिलैंडर के फटने से राख हो गया है। हादसा तब हुआ जब बुजुर्ग महिला खुद के लिए चाय बना रही थी। गनीमत यह रही कि इसमें बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई।

बुजुर्ग रीमा देवी अकेली रहती है, उनके पति किशन बहादुर का देहांत हो चुका है तथा उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। विधवा पैंशन ही उनके लिए एकमात्र सहारा है और एक कमरे का कच्चा मकान था। पीड़ित बुजुर्ग के सभी कपड़े, घर में रखा पंखा व 20 से 25 हजार रुपए जो पैंशन जोड़ कर रखे थे, वे भी जलकर खाक हो गए हैं।

बुजुर्ग महिला ने समाजसेवी संस्थाओं और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत भदरोआ की प्रधान कविता देवी ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। पटवारी को नुक्सान का आकलन करने के लिए बुलाया गया है। वहीं जिला परिषद सदस्य डमटाल राहुल पठानिया ने कहा कि पीड़ित की हरसंभव सहायता की जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News