एसआई गरिमा सूर्या महिला कोविड योद्धा रियल हीरो अवार्ड से सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 10:01 PM (IST)

भुंतर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की एकमात्र महिला पुलिस कर्मी भुंतर थाना प्रभारी गरिमा सूर्या को विज्ञान भवन दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से महिला कोविड योद्धा रियल हीरो अवार्ड से पुरस्कृत किया। भुंतर थाना प्रभारी के तौर पर एसआई गरिमा सूर्या ने 24 घंटे बजौरा नाके पर बखूबी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा के रूप में 4 माह रैगुलर बिना किसी छुट्टी के ड्यूटी निभाई। गरिमा सूर्या जिला सिरमौर गांव देवामानल, तहसील नौराधार की रहने वाली हैं।

सितम्बर, 2016 में गरिमा सूर्या ने हिमाचल पुलिस में सेवाएं शुरू की थीं, जिसके बाद पिछले 4 वर्षों से गरिमा सूर्या महिला थाना एसएचओ कुल्लू और वर्तमान में भुंतर पुलिस थाने में बतौर एसएचओ बेहतरीन सेवाएं दे रही हैं। गरिमा सूर्या को द रियल हीरो अवार्ड से सम्मानित होने पर प्रदेश भाजपा, डीजीपी संजय कुंडू, एसपी कुल्लू गौरव सिंह, एएसपी राजकुमार चंदेल, डीएसपी हैडक्वार्टर प्रियंक गुप्ता, डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास, डीएसपी मनाली संजीव कुमार व एसएचओ पतलीकूहल अशोक कुमार ने बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News