Una: चिट्टे के साथ गिरफ्तार युवक को भेजा 3 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:09 PM (IST)

गगरेट (बृज): चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होशियारपुर के युवक को पुलिस ने शनिवार को अम्ब कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी चिट्टे का प्रोफैशनल तस्कर है। इससे पहले उसके खिलाफ चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। होशियारपुर पुलिस ने भी दीपक कश्यप से 100 ग्राम चिट्टा बरामद कर केस दर्ज किया था जबकि एक मामला देहरा थाने में भी दर्ज है।

आरोपी स्कूटी को रास्ते में खड़ा कर पुलिस को चकमा देने के लिए बस में सवार होकर शिवबाड़ी में चिट्टे की डिलीवरी देने पहुंचा था। वहां पहले से मौजूद नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने लंच बॉक्स में 50.30 ग्राम चिट्टे की खेप छुपाकर रखी थी। पुलिस आरोपी की संपत्ति की भी जांच करेगी।

पुलिस आरोपी किसे चिट्टे की डिलीवरी देने आया था उसका पता भी लगाएगी ताकि क्षेत्र में फैले चिट्टे के नैटवर्क को तोड़ा जा सके। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से कई और खुलासे होने की संभावना है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी के पूरे नैटवर्क की पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News