Una: गगरेट के व्यापारी को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:05 PM (IST)

गगरेट (बृज): ऊना जिले में फिरौती व गैंगवार से मची दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब गगरेट के एक व्यापारी को दुबई से जान से मारने की धमकी मिली है। यहां से दुबई गए एक व्यक्ति ने एक व्यापारी से माल खरीदा था। माल उसके घर पहुंच गया लेकिन जब पेमैंट की बारी आई तो उक्त व्यक्ति ने कम माल मिलने की बात कहकर पेमैंट करने से मना कर दिया।

जब उसके कहे अनुसार व्यापारी माल वापस ले आया तो आरोप है कि दुबई से व्हाट्सएप काॅल कर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे डाली। व्यापारी की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गगरेट के एक व्यापारी द्वारा पुलिस थाना गगरेट में दी गई शिकायत में कहा है कि गगरेट क्षेत्र के एक गांव का व्यक्ति उससे अपने घर के लिए सामान ले गया। पहले छोटी-छोटी पेमैंट वह करता रहा।

उसके बाद उसने फिर से ऑर्डर दिया। जब माल चला गया और पेमैंट की बात आई तो व्यक्ति ने कम तोल की बात कहकर पेमैंट करने से मना कर दिया। यही नहीं, बल्कि व्यापारी को माल वापस ले जाने को कहा। व्यापारी जब दुकान पर काम करने वाले लड़कों के साथ माल वापस लेने गया और उसके परिजनों के सामने माल उठा लाया तो उसे फिर से दुबई से काॅल आई।

व्यापारी का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसे गालियां देने के साथ धमकी देनी शुरू कर दी कि यहां बैठे तेरा काम तमाम करवा दूंगा। बचने का एक ही रास्ता है कि बिना पेमैंट मेरे घर सारा माल पहुंचा दे। यही नहीं, बल्कि उसने उसके मुंशी को भी फोन कर रास्ते से हटा देने की बात कही। इस शिकायत को गगरेट पुलिस ने गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News