प्रतिबंधित दवाइयों के मामले में आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 06:42 PM (IST)

गगरेट (बृज): पुलिस द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों के आरोपियों को सोमवार को फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक्स टीम ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आईं प्रतिबंधित दवाइयों की 2 खेपों में लगभग 53,000 से ज्यादा दवाइयां गगरेट में पकड़ी थीं। यही नहीं, मुख्य आरोपी के घर भी पुलिस ने दबिश देकर 210 बोतलें अंग्रेजी शराब की जब्त कर पार्षद की पत्नी पर आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।सोमवार को भी पुलिस ने इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपियों के संपर्क में जो भी लोग थे, उन सबसे जांच पड़ताल कर रही है ताकि कोई और अहम सुराग हाथ लग पाए। उधर, डी.एस.पी. अम्ब वसुधा सूद ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयों के आरोपियों को फिर से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस विभाग इस संदर्भ में कार्रवाई कर रहा है और जल्द ही अन्य तथ्य भी सामने आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News