चीन की भारत-तिब्बत विरोधी गतिविधियों के विरोध में निकाली पदयात्रा

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 08:10 PM (IST)

गग्गल (अनजान): चीन द्वारा अपनाई जा रही भारत-तिब्बत विरोधी गतिविधियों के विरोध में सोमवार से मैक्लोडगंज का एक तिब्बती नौजवान तेनजिन डोडंप 1400 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकला है। 28 वर्षीय तेनजिन डोडंप ने गग्गल पहुंचने पर बताया कि चीन ब्रह्मपुत्र के पानी को रोकने की कोशिशें करके समूचे भारत से अन्याय कर रहा है। वहीं पिछले लंबे समय से भारत पर तरह-तरह की असहनीय हरकतें कर रहा है। अपनी लंबी पदयात्रा में अपना सामान आदि एक ठेला रूपी साइकिल पर साथ लेकर चल रहे इस युवा तिब्बती ने बताया कि उसकी यह पदयात्रा 2 महीने बाद सिक्किम के बॉर्डर नाथुला पर संपन्न होगी। उन्होंने मांग की है कि चीनी वस्तुओं की खरीददारी बंद करके चीन को उसके किए की सजा दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News