Kangra: धोखाधड़ी के शिकार लोगों की गाड़ियां होशियारपुर में मिलीं
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 09:51 PM (IST)

गग्गल (अनजान): सरकारी विभाग में गाड़ी किराए पर लगाने के नाम पर कांगड़ा के लोग भी ठगी का शिकार हुए थे। धोखाधड़ी के मामले में शिकार हुए गांव इच्छी के प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2024 को चिंतपूर्णी क्षेत्र के रत्नेश्वर सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी सुकाहर डाकखाना चलाली तहसील प्रागपुर जिला कांगड़ा व्यक्ति को अपनी 3 महिंद्रा की थार गाड़ियां और एक एक्सयूबी, 100सी महिंद्रा सरकारी सेवाओं के लिए किराए पर दी थीं। उसके बाद आरोपी व्यक्ति ने उनको निर्धारित समय पर 4 किस्तों का भुगतान समय पर कर दिया। इसी बीच जब उन्हें पता चला कि आरोपी व्यक्ति द्वारा गाड़ियों का दुरुपयोग सरकारी सेवाओं में न करके आपराधिक गतिविधियों में किया जा रहा है तो उन्होंने 8 जनवरी 2025 को पुलिस थाना खुंडियां में एफआईआर दर्ज करवाई और उनके साथ 6 लोगों ने भी ऐसी ही एफआईआर दर्ज करवाईं।
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 में से 6 गाड़ियों को पंजाब व अन्य स्थानों से बरामद कर लिया है, जबकि उनकी 4 गाड़ियां अभी बरामद नहीं हुई हैं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 2 गाड़ियों को होशियारपुर में रिकवर कर लिया। जो एक गाड़ी गग्गल की और दूसरी बनखंडी के मालिक की बताई जाती है। प्रमोद कुमार ने गग्गल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें अब यह विश्वास हो गया है कि अब उनकी 2 गाड़ियां भी जल्द बरामद हो जाएंगी।