मार्च 2022 तक निजी हाथों में चला जाएगा गग्गल एयरपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 11:27 AM (IST)

गग्गल (अनजान) : अगले वर्ष मार्च महीने तक गग्गल एयरपोर्ट निजी हाथों में चला जाएगा। इसके बारे बातचीत में गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि इस एयरपोर्ट को हस्तातंरण करने संबंधी विभागीय प्रक्रियाएं चल रही हैं। जानकारी के अनुसार निजीकरण के बाद गग्गल एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय अमृतसर हवाई अड्डे से जोड़ा जाएगा। निजीकरण के बाद गग्गल एयरपोर्ट पर क्या नए बदलाव आएंगे इसकी तस्वीर तो निजीकरण के बाद ही सामने आएगी, लेकिन यह निश्चित हे कि निजीकरण के बाद गग्गल एयरपोर्ट में विमानों की संख्या बढ़ सकती है और किराए आदि में भी बदलाव आ सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देश के 13 हवाई अड्डों के निजीकरण की प्रक्रिया को इस वित्तीय वर्ष के अंत यानी मार्च तक पूरा करने की सरकार की योजना है। देश में पहली बार हवाई अड्डों के निजीकरण में छोटे हवाई अड्डों को बड़े हवाई अड्डों से जोड़ा जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News