ज्वालामुखी में आए दिन पानी की सप्लाई बाधित रहने से लोगों में रोष

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 01:04 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : गर्मी हो या सर्दी चाहे हो बरसात विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी की पेयजल आपूर्ति को न जाने किसकी गंदी नजर लग गई है कि आए दिन यहां पर पानी की सप्लाई किसी न किसी वजह से बाधित हो जाती है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। पानी की कमी साल भर यहां रहने से बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है, जिससे लोगों के काम धंधे में भी काफी गिरावट आई है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने भाजपा व कांग्रेस दोनों सरकारों में काफी जोरदार संघर्ष भी किए मांग भी की परंतु सरकारों के कानों में जूं तक न रेंगी है। आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता रोहित दुबे ने कहा कि ज्वालामुखी में पेयजल को लेकर सरकार गंभीर है। शीघ्र ही समस्या का हल हो जाएगा। लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि दिन में 2 बार पानी की सप्लाई की जाए, ताकि यदि सुबह पानी की सप्लाई कम आई हो तो शाम को उसकी कमी पूरी हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News