हिमाचल: राजकीय सम्मान के साथ शहीद नायक दिलावर खान सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:44 PM (IST)

बड़ूही (बंगाणा) (अनिल): श्रीनगर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए नायक दिलावर खान (28) को गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की पार्थिव देह दोपहर करीब 2 बजे बंगाणा उपमंडल में उनके पैतृक गांव घरवासड़ा लाई गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र शहीद दिलावर खान अमर रहे के नारों से गूंज उठा। सेना के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ शहीद को सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान नमाज-ए-जनाजा अदा करके शहीद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
PunjabKesari

गांव वासियों ने अपने वीर बेटे की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान विधायक विवेक शर्मा, एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, एएसपी संजीव भाटिया, एसडीएम सोनू गोयल सहित भारतीय सेना, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने घरवासड़ा पहुंचकर शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
PunjabKesari

वर्ष 1996 में जन्मे दिलावर महज 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हुए थे। शहीद जवान के परिवार में उनके कृषक पिता कर्मदीन, माता भोला बीबी, एक भाई, एक बहन, पत्नी जमीला और 3 साल का बेटा जुनैद हैं। नायक दिलावर खान (28) सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। बुधवार को सीमावर्ती कुपवाड़ा के ट्रमखान जंगलों में एक मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हुए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News