Mandi: ''भारत माता की जय'' नारे के साथ पत्नी ने शहीद पति को दी अंतिम विदाई, 9 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 01:15 PM (IST)
बग्गी (बबलू): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार को मंगलवार सुबह साढे़ 11 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की चिता को उनके 9 वर्षीय बेटे प्रणव ने मुखग्नि दी। बता दें कि जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के गांव बरनोग से संबंध रखने वाले राकेश कुमार (42) की शहादत की खबर जब रविवार शाम को परिजनों को मिली तो पूरा इलाका शोक में डूब गया। खबर सुनते ही सैंकड़ों लोग शहीद के घर पहुंच गए। सोमवार को किश्तवाड़ से हैलीकाॅप्टर द्वारा शहीद की पार्थिव देह को मंडी लाया गया, जिसे रात को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रखा गया। सुबह 8 बजे पार्थिव देह को दर्जनों गाड़ियों के काफिले साथ पैतृक गांव छम्यार वरनोग के लिए रवाना किया गया।
मंगलवार सुबह पौने 10 बजे के करीब जब सैन्य दल की गाड़ी शहीद की पार्थिव देह को घर लाई गई तो माहौल बेहद ही गमगीन हो गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र राकेश कुमार अमर रहे के नारे गूंजने लगा। वहीं माता भती देवी बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर जोर-जोर से रोने लगीं। पत्नी भानू प्रिया तो अपनी सुधबुध खो बैठी। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर घर पर पहुंचा तो भानु प्रिया अपने जांबाज पति के चेहरे को छूने के साथ ही कई मिनटों तक एकटक निहारती रही। भानू प्रिया ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने शहीद पति को अंतिम विदाई दी। वहीं शहीद के दोनों मासूम बच्चों को अपने पापा के अंतिम दर्शन करवाए तो दोनों भाई-बहन अपने पिता के चेहरे को देखकर चीख-चीख कर रोने लगे। ये देखकर मौके पर मौजूद सभी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को पैतृक श्मशानघाट लाया गया, जहां सैन्य अधिकारियों समेत नाचन के विधायक विनोद कुमार, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, एसडीएम स्मृतिका नेगी के अलावा सैन्य अधिकारियों व अन्य विभागीय अधिकरियों के साथ सैंकड़ों लोगों ने शहीद राकेश कुमार को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान हेमलता ने राकेश कुमार की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद राकेश कुमार बहुत ही मिलनसार व्यक्ति रहे थे। उनकी शहादत को गांव का हरेक व्यक्ति हमेशा याद रखेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here