ब्रह्मपुर के इंस्पैक्टर सुरेश कुमार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 08:56 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): घनारी तहसील के अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव में इंस्पैक्टर सुरेश कुमार के निधन की सूचना मिलते ही मातम छा गया। दौलतपुर चौक के समीप श्मशानघाट में सुरेश कुमार का पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर गांव के एनडीआरएफ में तैनात इंस्पैक्टर सुरेश कुमार (34) करनाल में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिनका वहां उपचार चल रहा था लेकिन इस दौरान उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी प्रिया, पिता गुरबख्श सिंह, माता रचना देवी व एक बेटी तनिष्का (5) छोड़ गए हैं। शनिवार को इंस्पैक्टर सुरेश कुमार की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव ब्रह्मपुर लाया गया, जिसके उपरांत दौलतपुर चौक में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ जवानों ने मातमी धुन बजाकर अपने दिवंगत साथी को सशस्त्र सलामी दी। 

वर्ष 2011 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हुए थे भर्ती 
इंस्पैक्टर सुरेश कुमार वर्ष 2011 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती हुए थे, जिसके उपरांत 3 वर्ष पूर्व वह एनडीआरएफ में डैपुटेशन पर चले गए। गत 2 जुलाई को इंस्पैक्टर सुरेश कुमार छुट्टी काटकर अपनी यूनिट में वापस जा रहे थे कि रास्ते में करनाल के समीप उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया। यहां 13 जुलाई को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इंस्पैक्टर सुरेश कुमार की पत्नी प्रिया कांगड़ा जिला की कड़ोआ पंचायत में सचिव के पद पर तैनात हैं।

सुरेश कुमार की अंतिम यात्रा में ये रहे शामिल
तहसीलदार घनारी शिखा, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, नायब तहसीलदार स्वतंत्र नरियाल, कानूनगो सतपाल, एसएचओ गगरेट अशोक कुमार, चौकी प्रभारी दौलतपुर चौक एसआई सुरजीत सिंह, पटवारी अनिल कुमार, पटवारी नरेश कुमार, पंचायत प्रधान ब्रह्मपुर प्रदीप कुमार, उपप्रधान कमल सिंह सहित कई अन्य प्रतिनिधियों ने इंस्पैक्टर सुरेश कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News