श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए जीएस बाली

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 08:28 PM (IST)

नगरोटा बगवां (ब्यूरो): रविवार सायं पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली का अंतिम संस्कार श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके सुपुत्र रघुबीर सिंह बाली ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी। प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से वन मंत्री राकेश पठानिया ने स्वर्गीय बाली की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिमाचल पुलिस के जवानों ने हवाई फायर करके शस्त्र उलटे कर सलामी दी। इससे पूर्व ओबीसी भवन नगरोटा बगवां में उमड़े भारी जनसमूह ने अपने लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
PunjabKesari, Crowd Image

अंतिम दर्शनों के लिए ओबीसी भवन में रखा था पार्थिव शरीर

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली का पार्थिव शरीर आज कांगड़ा से फूलों से सजे रथ में नगरोटा बगवां के ओबीसी भवन लाकर जनता के अंतिम दर्शनों हेतु रखा गया। इस अवसर पर नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र सहित दूरदराज क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंचे उनके समर्थकों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन कर उन्हें अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। रास्ते में जगह-जगह खड़े बाली समर्थकों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनकी पार्थिव देह के साथ बैठे उनके पुत्र रघुवीर सिंह बाली हाथ जोड़ कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते रहे। शव यात्रा में बाली की धर्मपत्नी किरण बाली, बेटियां रुचि, रति, दामाद व परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। शव यात्रा में उनके प्रशंसक पूरे रास्ते में जीएस बाली अमर रहे, देखो-देखो कौन आया शेर आया-शेर आया, जब तक सूरज-चांद रहेगा बाली तेरा नाम रहेगा इत्यादि नारे लगाते रहे। ओबीसी भवन पहुंचते ही स्वर्गीय बाली को कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने सलामी दी। उसके उपरांत ओबीसी भवन के हॉल में प्रदेश के दिग्गज नेताओं और नगरोटा बगवां की जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
PunjabKesari, Tribute Image

जिला प्रशासन ने बनाए रखी सुरक्षा व्यवस्था

इस मौके पर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह सजग रहा। डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, एसपी खुशहाल शर्मा, एसडीएम नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी, तहसीलदार कुलताज सिंह, डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा, एसएचओ अशोक राणा, एक्सियन सुरेश वालिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कंडबाड़ी के योगिराज अमर ज्योति भी इस मौके पर मौजूद रहे।
PunjabKesari, Tribute Image

ये नेता पहुंचे बाली को श्रद्धांजलि देने

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय नीति आयोग के सदस्य डाॅ. विनोद पाल, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, डल्हौजी की विधायक आशा कुमारी, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार कूका, कांगड़ा के विधायक पवन काजल, सुजानपुर के विधायक राजिंद्र राणा, राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक हर्ष महाजन, ठाकुर सिंह भरमौरी, अजय महाजन और केसीसी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया सहित वूल फैडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर सहित पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वर्गीय बाली को श्रद्धांजलि अर्पित की।
PunjabKesari, Congress and BJP Leader Image

बाली के जाने से मुझे व्यक्तिगत नुक्सान पहुंचा : राकेश पठानिया

प्रदेश सरकार में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि बाली के जाने से मुझे व्यक्तिगत नुक्सान पहुंचा है। 1998 में हम इकट्ठे विधायक बने थे। बाली मेरे अच्छे मित्र थे। बाली की गिनती दबंग, दमदार एवं डायनामिक लीडर के तौर पर की जाती थी। दुर्भग्यपूर्ण उनके निधन से प्रदेश व खास कर जिला कांगड़ा को नुक्सान पहुंचा है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जी.एस. बाली कांग्रेस पार्टी के बहुत कद्दावर नेता थे, उनके देहांत से प्रदेश कांग्रेस पार्टी को तो नुक्सान पहुंचा ही है वहीं मेरी भी व्यक्तिगत क्षति हुई है। प्रदेश ने एक मजबूत नेता खो दिया है, इसका नुक्सान कांग्रेस ही नहीं, प्रदेश के सभी लोगों को हुआ है। नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार कूका ने कहा कि बाली मेरे राजनीतिक गुरु रहे हैं तथा मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनके चले जाने से प्रदेश के साथ-साथ नगरोटा बगवां को नुक्सान हुआ है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News