उथड़ाग्रां में 1 माह से पेयजल की किल्लत, ग्रामीण परेशान

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:31 AM (IST)

धर्मशाला: विकास खंड धर्मशाला के तहत पड़ती ग्राम पंचायत नरवाणा खास के गांव उथड़ाग्रां में पिछले एक माह से पेयजल की सप्लाई नहीं आ रही है। गांव के राजकुमार, नरेश, दविंद्र, स्वरूप, शशि, मनोहर, गोरखराम, धर्म व अन्य ने बताया कि कई बार शिकायत करने पर भी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम खत्म होने केे बाद से ही पानी की सप्लाई बाधित पड़ी है। इससे लगभग 1500 आबादी वाले गांव को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि उनके गांव में पेयजल की आपूर्ति को बहाल नहीं किया गया तो रोष प्रदर्शन किया जाएगा। एस.डी.ओ. धर्मशाला विपिन कुमार ने कहा कि उक्त पीने के पानी की किल्लत उनके ध्यान में नहीं है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संबंधित जे.ई. को भेज कर पानी की सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News