रिवालसर झील में अब डाला जा रहा ताजा पानी

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:16 AM (IST)

रिवालसर  : प्रदूषण की मार झेल रही विश्व प्रसिद्ध रिवालसर झील पर चर्चा के लिए 18 मई को बल्ह के एस.डी.एम. किशोरी लाल की अध्यक्षता में रिवालसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी की बैठक में लिए गए फैसलों पर जिला प्रशासन ने नगर पंचायत के साथ मिलकर गंभीरता से कार्य करना शुरू कर दिया है जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं। प्रशासन ने झील परिसर में बने अवैध खोखों को हटाने के लिए उनके मालिकों को नोटिस देकर उन्हें स्वयं हटाने के लिए रविवार 20 मई तक का समय दिया था, जिसकी समय सीमा पूरी होते ही उन्हें बलपूर्वक हटाने का फैसला लिया गया है, वहीं 21 मई को उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू होने की पूरी संभावना है। स्थानीय मंदिरों द्वारा बोरवैल से अब झील में सुबह-शाम एक-एक घंटा ताजा पानी डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम्पा बौद्ध मंदिर ने सबसे पहले इस सराहनीय कदम की शुरूआत कर दी है।

एक नौका को उतारा झील में
झील के पानी को सर्कुलेट करने के लिए लिया नौका विहार के निर्णय की भी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है, जो झील के सेहत के साथ नगर पंचायत के लिए कमाई का साधन बनेगा। नगर पंचायत जल्द ही झील में 4 नौकाएं उतारने की योजना बनाने में जुट गई है, फिलहाल एक नौका को झील में उतारा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News